

देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के लिये आखिरकार राहत की खबर आ गई है। दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और भेदभाव को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देश के पहलवानों से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज करेगी।
बता दें कि देश के महिला पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं। वे बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर जंतर मंचर पर पिछले कुछ दिनों से धरना दे रहे हैं।
रेलसर्स से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ आज ही प्राथमिकी दर्ज करेगी।
No related posts found.