महराजगंज में निजी विद्यालय की बस ने सहायक अध्यापक को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने बस को कब्जे में लिया

महराजगंज के फरेंदा में निजी विद्यालय की बस की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्पट

Updated : 18 July 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा के पास गुजरपुरवा में गुरुवार दोपहर निजी विद्यालय एमपी पब्लिक स्कूल की बस ने सहायक अध्यापक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर-14 सुभाष नगर निवासी हार्दिक श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष लक्ष्मीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे।

रोते परिजन
 

 

विद्यालय में छुट्टी होने के बाद मोटसाइकिल से वह घर जा रहे थे। फरेंदा थाना क्षेत्र के गुजरपुरवा के पास फरेंदा की तरफ से जा रही एमपी पब्लिक स्कूल की बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्दिक श्रीवास्तव की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। 

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 18 July 2024, 5:48 PM IST

Advertisement
Advertisement