महराजगंज की बड़ी खबरः बुधई सेठ के लड़के शम्भू गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने झारखंड से किया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के नेतृत्व में पचास हजार इनामी अभियुक्त को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। शम्भू गुप्ता पर करोड़ों रुपये का धान एमएसपी पर बेचने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी एसटीएफ ने किया 50 हजार इनामी को गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने किया 50 हजार इनामी को गिरफ्तार


महराजगंजः यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के नेतृत्व में उनकी टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। फर्जी किसान बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये का धान एमएसपी पर बेचने के मामले में महराजगंज पुलिस द्वारा 50 हजार के वांछित इनामी शम्भू गुप्ता को एसटीएफ टीम ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों से किसानों के नाम पर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा, चार शातिर गिरफ्तार, जानिये कैसे लगाया जाता था चूना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक मकान से भारी संख्या में चेकबुक-पासबुक, एक्टिवेटेड सीम कार्ड और क्रय केन्द्रों की मुहर बरामद की गई थी। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट एफपीवो के 11 क्रय केंद्र और एनसीसीएफ के 10 क्रय केंद्र सहित कुल 21 क्रय केन्द्रों के मिले होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। बिचौलियों ने बिहार से भी किसानों से औने-पौने दाम पर धान खरीद यूपी में सरकारी क्रय केन्द्रों को एमएसपी पर बेच दिया था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में किसानों के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, देखिये मामले पर क्या बोले मुख्य जांच अधिकारी IAS गौरव सिंह सोगरवाल

फर्जीवाड़े के इस खेल में शहर के दो बैंक और सरकारी क्रय केन्द्रों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आज भी हैं। वहीं आज इस खेल के मास्टर माइंड शम्भू गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त शम्भू गुप्ता पर पचास हजार का इनाम था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर चार आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, वहीं, मुख्य आरोपित शम्भू गुप्ता फरार चल रहा था, लेकिन आज भी वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फर्जीवाड़े में वांछित शम्भू गुप्ता को गिरफ्तार करना वाली एसटीएफ की टीम में उपनिरिक्षक अतुल चतुर्वेदी के अलावा  उपनिरिक्षक प्रदीप सिंह,  इमरान खान, आरक्षी विनय सिंह और आरक्षी रणधीर सिंह शामिल थे।

एसटीएफ मुख्यालय और एसटीएफ फील्ड इर्काइ, गोरखपुर की टीम द्वारा इस मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि वांछित अभियुक्त शम्भूनाथ गुप्ता झारखण्ड राज्य में कहीं छिपकर रह रहा हैं।  इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने झारखण्ड पहुंचकर देवघर स्थित एक होटल में वांछिट अभियुक्त शम्भूनाथ गुप्ता को आज सोमवार दोपहर 01.45 पर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि सदर ब्लाक के शिकारपुर में उसका राइस मिल है। वह इसी राइस मिल पर सरकारी धान की खरीदारी करता था। यह क्षेत्र के परिचित लोगों और किसानों से पेंशन आदि का लालच देकर उनसे फोटो, खतौनी,आधार कार्ड आदि लेकर बैंक में खाता खोलता था और एक्टिवेटेड सिम लेकर खातों में नंबर लगा देता था। इन्हीं खातों में सरकारी दर पर धान खरीद दिखाकर रकम भिजवाता था,फिर उस पैसे को किसानों से निकलवा कर अपने ले लेता था, इस तरह से इसने करोड़ो रूपये अर्जित किये।

गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली, महराजगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी भादवि और 66 आईटी एक्ट में दाखिल किया जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। 










संबंधित समाचार