इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी खबर: एक दर्जन जिला जजों के तबादले पर नये चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने शपथ लेते ही लगायी रोक, तीन दिन पहले जारी की गयी थी ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट

डीएन ब्यूरो

तीन दिन पहले गोरखपुर, मेरठ, मथुरा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद, बलिया, शाहजहांपुर, गोंडा, मऊ, कानपुर के जिला जज का तबादला करने का आदेश जारी किया गया था। जिसे नये मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने शपथ लेते ही रोक दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी खबर
इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी खबर


प्रयागराज: डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शपथ ग्रहण करने के दिन ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने तीन दिन पहले किये गये जिला जजों के तबादलों पर रोक लगा दी है। 

स्वच्छ व पारदर्शी व्यवस्था के हिमायती दिखे नये सीजे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हाईकोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि "न्यायालय की अधिसूचना संख्या २१३१ से २१४५ दिनांक 08.10.2021 को क्रमानुसार, अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

तीन दिन पहले जारी तबादले आदेश का पहला पेज

सितंबर के महीने में ही सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से राजेश बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे के पद से इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे बनाने की सिफारिश की थी। जिसको लेकर शनिवार को केन्द्र सरकार के न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन सबके बीच आश्चर्यजनक तरीके से गोरखपुर, मेरठ, मथुरा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद, बलिया, शाहजहांपुर, गोंडा, मऊ, कानपुर के जिला जज का तबादला करने का आदेश जारी हुआ था। 

तीन दिन पहले जारी तबादले आदेश का दूसरा पेज

इस रोक में लखनऊ के कामर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के चेयरमैन पद पर हुआ तबादला भी शामिल है। 

इन तबादलों और पोस्टिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी की जाने लगीं कि आखिर कार जब एक-दो दिन में नये सीजे आने वाले हैं तो फिर क्या कारण था कि इन तबादलों को किया गया।

फिर जिस बात की आशंका थी, वही हुआ। नये सीजे ने तीन दिन पहले के सभी तबादलों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इनकी समीक्षा कर नये सिरे से आदेश किये जायेंगे। 










संबंधित समाचार