उत्तराखंड से बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिये वजह

विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भावुक होकर अपने पदों से दिया इस्तीफा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 March 2025, 6:40 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारबजट सत्र के दौरान दिए उनके विवादित बयान को लेकर सूबे में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। हर तरफ उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे। आखिरकार उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा का ऐलान कर दिया।

उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विवादास्पद बयानों में घिरे प्रेमचंद अग्रवाल की इस्तीफे की मांग हो रही थी। आज ही मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन भी किया था। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। आखिरकार उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

सीएम धामी से की मुलाकात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा। इसके साथ ही सरकारी गाड़ी भी छोड़ी। जिसके बाद वो निजी वाहन पर वापस अपने आवास लौटे।

Published : 
  • 16 March 2025, 6:40 PM IST

Advertisement
Advertisement