वाराणसी और कानपुर के लोगों के लिए बड़ी खबर, इन जिलों के ये-ये थाने होंगे पुलिस कमिश्नरी के हिस्से

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि वाराणसी और कानपुर के कौन-कौन से थाने नगरीय इलाके के हिस्से होंगे और कौन से ग्रामीण इलाके के।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2021, 9:59 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  वाराणसी में ए सतीश गणेश को और कानपुर में असीम अरुण को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। 

इन जिलों के निम्न थाने पुलिस कमिश्नर प्रणाली का हिस्सा होंगे। 

यह भी पढ़ेंः यूपी की सबसे बड़ी खबर, आज हो सकता है पंचायत चुनाव का ऐलान, राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में 

वाराणसी (नगर): कोतवाली नगर, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, माडुवाडीह, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, पर्यटन व महिला थाना।

वाराणसी (ग्रामीण): रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कापसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर व सिंधौरा।

यह भी पढ़ेंः यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले, पुलिस कमिश्नर से लेकर, आईजी और एसएसपी स्तर पर भारी फेरबदल 

कानपुर (नगर): कोतवाली नगर, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरबंश मोहाल, बादशाही नाका, अनवर गंज, रामपुरवा, बेकन गंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नल गंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूप नगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्यानपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर व महिला थाना।

कानपुर (आउटर): महाराजपुर, नर्वल, सचेण्डी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साड़, सजेती, बिधनू।