घुघली में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, MPL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से प्रारंभ

महराजगंज जनपद के घुघली में नाइट क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 नवंबर से किया जाएगा। जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 November 2024, 7:17 PM IST
google-preferred

घुघली: क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा मटकोपा में नाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ 12 नवंबर से किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर तक कराना होगा। प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं। आयोजकों ने दर्शकों के बैठने के उच्चतम प्रबंध किए हैं। 

आयोजक कमेटी के अध्यक्ष ने दी जानकारी

प्रतियोगिता आयोजक कमेटी के अध्यक्ष इजहार अंसारी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी 10 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिए बैठने का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है।

प्रतियोगिता की सारी जिम्मेदारियां उपाध्यक्ष आदित्य, कोषाध्यक्ष धर्मदेव, क्रीड़ा अध्यक्ष मोनू कुमार, सदस्य रामबदन साहनी, सलीम अली, मुकेश मोदनवाल, जमाल अंसारी, रंजीत साहनी, अभिषेक चौहान, गोकुल चौहान, सचित कुमार, प्रिंस चौहान, गोलू खान, राहुल कुमार, विजय गौतम आदि संभालेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 6 November 2024, 7:17 PM IST

Advertisement
Advertisement