बड़ी खबर: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के घर नौतनवा पहुंची बस्ती की टीम, कुर्की को लेकर ऑफिस में पूछताछ, भारी पुलिस बल तैनात

डीएन संवाददाता

यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के घर कुर्की करने राजस्व विभाग की टीम उनके नौतनवा के कार्यालय पर पहुंच गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर खबर



महराजगंज: बाइस साल पुराने बस्ती अपहरणकांड के मामले में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी द्वारा कोर्ट में पेश नहीं होने पर शनिवार को कोर्ट के आदेश पर बस्ती की टीमें नौतनवा स्थित उनके घर पहुंची। कुर्की की कार्रवाई को लेकर कार्यालय पर मौजूद लोगो से पूछताछ की जा रही है।

मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

यह है मामला

6 दिसंबर 2001 को बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण हो गया था। पुलिस ने व्यापारी के बेटे को लखनऊ में अमरमणि त्रिपाठी के घर से बरामद किया था।

इस मामले में अमरमणि समेत नौ लोगों को आरोपित बनाया गया था। त्रिपाठी जेल से छूटने के बाद भी इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। अब कोर्ट के आदेश पर बस्ती की टीम के साथ नौतनवा, सोनौली, समेत नौतनवा तहसील से राजस्व विभाग की टीम पहुंची है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अमरमणि त्रिपाठी के कार्यालय पर पहुंच कर टीमें यह जांच पड़ताल कर रही है कि पूर्व मंत्री के नाम से कितनी संपत्ति है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है। 










संबंधित समाचार