Uttar Pradesh: संतकबीरनगर में कई लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी, जानिये पूरा मामला
संतकबीरनगर से एक हैरान करने वाली खबर है। आँख का इलाज कराने गए कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संतकबीरनगर: धरती पर डॉक्टर को भगवान के दूसरे रूप में देखा जाता है लेकिन जब यही धरती के भगवान लोगों के आंखों की रोशनी छीन ले तो यह कहना गलत नही होगा कि ये भगवान नहीं बल्कि कलयुग का शैतान है। पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्यवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल नेत्रालय अस्पताल का है। जहाँ कुछ दिन पहले कई मरीज आंख की रोशनी कम होने से इलाज के लिए अस्पताल गए थे। जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया।
यह भी पढ़ें |
Religious Conversion: प्रार्थना सभा की आड़ में बंद कमरे में करते थे ये काम, पुलिस ने मारा छापा
मरीजों का आरोप है कि इलाज के बाद से उनके आँखों की रोशनी ही चली गई और उन्होंने अपनी आँखें गंवा दी। सभी मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी डॉक्टर ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ दिया।
अब पीड़ित मरीजों ने डीएम से गुहार लगाकर कार्यवाई की मांग की है। वही प्रशासन ने शिकायत के बाद मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा और खनन, जानिये पूरा मामला
इस मामले में अग्रवाल नेत्रालय के डॉक्टर अभिनव अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस बात की जानकारी मुझे मिली है, कुछ लोग अस्पताल गए थे। उनका ऑपरेशन नॉर्मल पद्धति से ही हुआ था।
जैसे हम 12 सालों से करते आ रहे हैं। किसी कारण वस बाद में रिजल्ट नहीं आया कुछ लोग हमारे यहां दिखाने भी नहीं आए थे। कहीं और दिखाने के बाद उसमें क्या हुआ, कैसे हुआ मुझे अभी ज्ञात नहीं है।