देवरिया में बड़ी लापरवाही, परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम का खुला मिला ताला, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

देवरिया जिले से बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है। बोर्ड परीक्षा के लिए श्रीराम इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम केन्द्र बनाया गया है। इसी बीच सट्रांग रूम का ताला खुला मिलने से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: जिले से बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है। बोर्ड परीक्षा के लिए श्रीराम इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम केन्द्र बनाया गया है। इसी बीच सट्रांग रूम का ताला खुला मिलने का मामला सामने आया है। CCTV में स्ट्रांग रुम खुलने का फुटेज देख प्रयागराज में बने बोर्ड ऑफिस के कंट्रोल रूम ने देवरिया डीआईओएस (DIOS) को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में DIOS बी.पी सिंह परीक्षा केंद्र पर टीम के साथ पहुंचे और स्ट्रांग रूम की जांच की। 

क्या है पूरा मामला

जिले के मईल थाना क्षेत्र के तेलिया कला गांव स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। सोमवार को कोई परीक्षा नहीं थी। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद भी केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बिना स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के ही स्ट्रांग रूम का ताला खोलकर कुछ कागजात और पत्रावली निकालने लगे। जहां स्ट्रांग रुम की निगरानी के लिए कमरे में चार सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगाया गया है। श्रीराम इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम का ताला खुला देखा तो इसके बारे में जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जानकारी मांगी है। लेकिन, देवरिया परीक्षा कंट्रोल रूम में किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। 

यह भी पढें: यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ा हादसा, एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की दर्दनाक मौत

मौके पर पहुंचे अधिकारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारहालांकि, जब देवरिया कंट्रोल रूम ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो कुछ लोग स्ट्रांग रूम में खड़े दिखाई दिए, इसके बारे में कर्मचारियों ने DIOS बी.पी सिंह को जानकारी दी। कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की और स्ट्रांग रूम का ताला खोलकर उसमें रखे गए पेपर और O.M.R सीट का मिलान किया। 

यह भी पढें: यूपी बोर्ड परीक्षा तैयरियों को लेकर प्रसासन ने कसी कमर, जानिए पूरा अपडेट

तीन लोगों पर कार्रवाई

डीआईओएस (DIOS) बीपी सिंह ने बताया कि बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह निगरानी प्रयागराज के अधिकारियों की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की। जहां कारवाई करते हुए वहां के केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापकऔर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है। हालांकि, कोई पर्चा आऊट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि लापरवाही सामने आने के बाद तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है। 










संबंधित समाचार