डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, कोल्हुई में मानकों के विपरीत हो रहा ये काम रोका गया

डाइनामाइट न्यूज पर खबर चलने के बाद कोल्हुई में चल रहे मानक के विपरीत स्ट्रीट लाइट और तिरंगा लगवाने के काम को रोक दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 12 January 2025, 7:10 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर छपी डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। कोल्हुई कस्बे में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए फाउंडेशन के मानक को लेकर डाइनामाइट न्यूज पर खबर चलने के बाद काम को फ़िलहाल रोक दिया गया है।

इस मामले में ADO पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए फर्म को टेंडर हुआ हैं। फाउंडेशन की गहराई मानक के अनुरूप नहीं होने पर फ़िलहाल काम रुका हुआ है। गड्ढा खोदते वक़्त आधा फुट नीचे पत्थर मिल गया इसलिए खोद नहीं पाए। काम मानक के अनुरूप ही होगा।

यह है पूरा मामला

कोल्हुई कस्बे में 9 मीटर ऊंचाई के 25 पोल लग रहें है जिसपर स्ट्रीट और तिरंगा लाइट लगेगी यह सब सुनकर कस्बा वासियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

लेकिन जब स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं और फाउंडेशन बनाया जा रहा है तो उसको देखकर लोग हैरत में है कि डिवाइडर के बीच पटे हुए मिट्टी के सहारे इतनी ऊंचाई और भारी भरकम पोल टिकेगी कैसे? कोई घटना घटेगी तो कौन होगा जिम्मेदार?

जनहित से जुड़े इस मुद्दे का डाइनामाइट न्यूज पर खबर प्रकशित होने के बाद फ़िलहाल काम को रोक दिया गया है। विभाग के लोग मौके पर जांच को आए और फर्म को मानक के अनुरूप काम करने के का शख्त आदेश दिया है।

हाइवे से जुड़े गांवों को हाइटेक करने का लक्ष्य
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा नगर पंचायत के तर्ज पर गांवों को हाइटेक करने में जुटे हुए है कि हाइवे से सटे गांव सुंदर और स्वच्छ दिखे, जिसके लिए जिलाधिकारी दिन रात एक कर मेहनत भी कर रहे हैं।

Published : 
  • 12 January 2025, 7:10 PM IST

Advertisement
Advertisement