Rajouri Encounter Update: राजौरी आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा, सेना के ऑपरेशन पर जानिये ताजा अपडेट

डीएन संवाददाता

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कांडी इलाके में आतंकियों की साजिश के कारण पांच जवान शहीद हो गए और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया। अब इस आतंकी साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया। आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। इस साजिश के पीछ अब बड़ा खुलासा हो रहा है। आतंकियों की इस साजिश के तार सीमा पार पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा औऱ इसके टॉप कमांडर से जुड़े बताये जा रहे हैं।

लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल
अब तक की जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले की सुई कोटली (पाक अधिकृत कश्मीर) और आसपास के क्षेत्रों पर टिक गई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) समूह के मॉड्यूल आधारित बताया जाता है। इसी आतंकी समूह ने सेना के खिलाफ ये साजिश रची। 

यह भी पढ़ें | Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में भारी हथियारों से लैस आतंकियों का हमला, पांच सैनिक शहीद, दो घायल

हबीबुल्ला उर्फ साजित जट्ट ने रची साजिश
बताया जाता है कि राजौरी के जंगलों में छुपे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हबीबुल्ला उर्फ साजित जट्ट ने आतंकी हमले का संचालन किया। उसे वहां के कुछ स्थानीय लोगों का समर्थन मिलने की भी बात सामने आ रही है। 

आतंकवादियों के खिलाफ सेना का अभियान
इस आतंकी साजिश के बाद भारतीय सेना ने राजौरी सेक्टर के भाटा धूरियन इलाके में कांडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ खास अभियान शुरू कर दिया है। सेना के अब तक के अभियान में गुरूवार सुबह एक आतंकवादी मारा जा चुका है। यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये गये। 

यह भी पढ़ें | जम्‍मू कश्‍मीर: भारत की जवाबी फायरिंग में 5 पाकिस्‍तानी सैनिक ढ़ेर, तीन पाकिस्तानी पोस्ट तबाह

शहीदों को श्रद्धांजलि
शनिवार को जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सैन्य अधिकारियों के साथ राजौरी में शहीद जवानों हुए पांच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीर सपूतों को देश भर में भी सलामी और श्रद्धांजलि दी जा रही है। 










संबंधित समाचार