Arunachal Pradesh: पेमा खांडू सरकार का बड़ा फैसला, दो नए जिले बनाने की दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मंत्रिमंडल ने प्रशासन के कामकाम को आसान बनाने के लिए दो नए जिले बनाने को स्वीकृति दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 12:39 PM IST
google-preferred

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मंत्रिमंडल ने प्रशासन के कामकाम को आसान बनाने के लिए दो नए जिले बनाने को स्वीकृति दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में नए जिले बनाने का फैसला किया गया।

मंत्रिमंडल ने लोअर सुबनसिरी से केयी पनयोर जिला और ईस्ट तथा वेस्ट कामेंग जिलों से बिचोम जिला बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर अब 28 हो जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि आठ फरवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र में अरुणाचल प्रदेश (जिलों का पुनर्गठन) (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने पेश किया UCC विधेयक, जानिये समान नागरिक संहिता से क्या-क्या बदलेगा 

सरकार के प्रवक्ता बमांग फेलिक्स ने बताया कि केयी पनयोर जिले का मुख्यालय याचुरी (तेर गापिन-सैम साथ इलाके) में होगा। फेलिक्स ने बताया कि नए जिले में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी गैर राजपत्रित, ग्रुप-सी, एमटीएस और एएलसी पदों के लिए 67 पद भी सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नापांगफुंग को बिचोम जिले का मुख्यालय घोषित किया गया है।