Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना हुआ बंद

कोरोना के दहशत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। कई स्टेशनों में तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट मिलनी बंद हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 April 2021, 1:51 PM IST
google-preferred

मुंबईः देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्तियां बढ़ाना शुरू कर दिया है। कहीं पर नाइट कर्फ्यू लगा हा तो कहीं पर वीकेंड लॉकडाउन। कोरोना की इस स्थिती को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने भी एक बड़ा कदम उठाया है।

सेंट्रल रेलवे के लोकनायक तिलक टर्मिनल, कल्याण, थाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज ​टर्मिनल्स पर 9 अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी है। वेस्टर्न रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी है। वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर (मुंबई रीजन) ने बताया कि कन्फर्म टिकट वाले पैसेंजर्स को ही स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक गर्मी से बचने और स्टेशनों पर मौजूदा गर्मी के दौरान स्टेशनों पर सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें की इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा पीक पर हैं। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,780 बढ़कर 5,22,762 हो गई है। इस दौरान राज्य में 36,130 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2649757 पहुंच गई है जबकि 376 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57028 हो गया है।

Published : 
  • 9 April 2021, 1:51 PM IST

Advertisement
Advertisement