के कविता को कोर्ट से बड़ा झटका, CBI की मांग मंजूर, 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

डीएन ब्यूरो

शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की राउस एवेन्यु कोर्ट ने के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

23 अप्रैल तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
23 अप्रैल तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत


नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में के. कविता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस केस से जुड़े सीबीआई के मामले में उन्हें कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है। सीबीआई ने सोमवार को के. कविता को राउज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट ने उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने कोर्ट में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी।

के. कविता ने लगाया ये आरोप

राउज एवेन्यु कोर्ट में के. कविता ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने कहा कि सीबीआई बार-बार उनसे एक ही सवाल पूछ रही है। उन्होंने कहा कि ये सीबीआई नहीं बल्कि बीजेपी की कस्टडी है। सीबीआई ने शराब नीति घोटाला मामले में के. कविता से 6 अप्रैल को तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। इसके बाद 11 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी के बाद से वह सीबीआई की हिरासत में हैं।

सीबीआई ने लगाए ये आरोप

सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि के. कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। के. कविता ने शरथ रेड्डी को धमकाया कि दिल्ली में ठेके को हासिल करने के लिए आप को 25 करोड़ का भुगतान करें। अगर इस शर्त को पूरा नहीं किया गया तो तेलंगाना और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान उठाना पड़ेगा। सीबीआई ने कोर्ट में यह भी बताया कि के. कविता के कहने पर ही शरथ रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे। सीबीआई ने कोर्ट में हा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी भूमिका के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उनके जवाब जांच के दौरान सीबीआई द्वारा बरामद दस्तावेजों के विरोधाभासी थे।










संबंधित समाचार