स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

डीएन ब्यूरो

सीएम केजरीवाल के पीएस विभव कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस रिमांड
विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस रिमांड


नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने देर रात फैसला किया। दिल्ली पुलिस ने विभव की सात दिनों की रिमांड मांगी थी।

यह भी पढ़ें | Swati Maliwal Case: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मुख्य आरोपी विभव को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

23 मई को विभव की अदालत में फिर से पेशी होगी। अदालत के फैसले के बाद देर रात उन्हें तीस हजारी कोर्ट से सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहीं इसी मामले में विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी तीस हजारी कोर्ट में लगाई थी।

यह भी पढ़ें | Swati Maliwal Case: स्वाति मामले में विभव कुमार को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभव कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने पर अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कहा, "आरोपी को पेश किया गया और पुलिस की ओर से 7 दिन की कस्टडी रिमांड देने का अनुरोध किया गया, जिस पर बचाव पक्ष की ओर से भी काफी बहस की गई। पूरे पहलू पर विचार करने के बाद, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड दी। हिरासत मांगने का एक आधार यह था कि उचित जांच के लिए उसे मुंबई ले जाया जाना था और इस पर विचार किया गया है।"










संबंधित समाचार