GST: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, देश में डीजल वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाने का प्रस्ताव
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों पर प्रदूषण कर के रूप में 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों पर प्रदूषण कर के रूप में 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।
उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय को डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत प्रदूषण टैक्स लगाने को कहेंगे।
यह भी पढ़ें |
जानिये मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में कितना बढ़ा देश का सड़क नेटवर्क, पढ़ें केंद्रीय मंत्री के ये बड़ा बयान
नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल की गाड़ियों से ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिये डीजल गाड़ियों को कम करना पड़ेगा। डीजल गाड़ियां कम नहीं हुई तो वित्त मंत्री को इसके बारे में लिखूंगा।
नितिन गडकरी ने कहा, "डीज़ल की गाड़ियों नहीं बढ़नी चाहिए और इसलिए आप अपने स्तर पर यह निर्णय लें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सरकार, वित्त मंत्री को यह सिफारिश करूंगा कि डीज़ल अधिक प्रदूषण कर रहा है इसिलए इसको हतोत्साहित करने के लिए इस पर अतिरिक्त 10% टैक्स लगाना चाहिए।"
यह भी पढ़ें |
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने सेनेटरी पैड्स निर्माता कंपनियों को जारी किया नोटिस, ये है वजह..