महराजगंज में सप्लाई इंस्पेक्टर पर बड़ा आरोप, कोटे में बंटवा दिये राशन के साथ मिलावटी नमक और सर्फ

महराजगंज में जिला पूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर पर बड़ा आरोप लगा है। मिलावटी नमक और सर्फ को कोटे की दुकानों में बिकवाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 18 August 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के जिला पूर्ति विभाग निचलौल ब्लॉक में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर अतेंद्र यादव पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता ने गम्भीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि सर्किल के तमाम कोटेदारों से साथ–गांठ कर के लोकल नमक व लोकल सर्फ सरकारी मूल्य से अधिक लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर बेचवा रहे है।

जब हम कार्ड धारक सवाल जवाब करते हैं तो सरकारी कार्य में बाधा का फर्जी मुकदमा लिखवाने की धमकियां देते हुए कहते है कि तुम लोगो को जहाँ जाना है जाओ और मेरी शिकायत करो, ज्यादा नेतागिरी किया तो तुम लोगों को राशन ही नहीं देने दूंगा। उल्टे ही मुकदमा लिखवा कर जेल भेजवा दूँगा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोटे की दुकानों से लोकल अंकुर नमक जिसका रेट 13 रू0 है, 20 रू० में तो लोकल सर्फ बुनकर रेट 28 रू० को 60 रू0 में धडल्ले से बिक्री करवा रहे है। जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की गई है।

इस पूरे मामले में डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर अतेंद्र यादव ने आरोपों को गलत बताते हुए सबूतों की मांग की है। अब देखना यह है की जांच में क्या सामने आता है।

Published : 
  • 18 August 2024, 1:56 PM IST

Advertisement
Advertisement