बड़ी खबर: हैदराबाद एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला..

एयर एशिया के एक विमान ने फ्यूल इश्यू के चलते हैदराबाद एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग। इसमें कुल 70 यात्री सवार थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2020, 8:04 PM IST
google-preferred

जयपुरः एयर एशिया इंडिया के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे हैदराबाद में आज आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या आई-51543 जयपुर से हैदराबाद जा रही थी। रास्ते में उसके इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण एक इंजन बंद करना पड़ा। इसके बाद विमान को हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही आपात स्थिति में उतारा गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

हालांकि पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। तकनीकी खामी के चलते विमान को दोपहर 1.25 बजे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में 70 यात्री मौजूद थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Published :