Gujarat: भूपेंद्र पटेल गुजरात के CM पद की कल लेंगे शपथ, AAP विधायक और 3 निर्दलीय MLA का भी BJP को समर्थन

बंपर जीत के साथ फिर गुजरात की सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी सरकार की ताजपोशी कल होगी। भूपेंद्र पटेल सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2022, 6:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार गुजरात विधानसभा चुनाव जीता है। इस बार भाजपा ने बंपर जीत हासिल की और राज्य की 150 सीटों पर कब्जा किया। 27 साल से गुजरात में राज कर  भाजपा सरकार की कल एक बार फिर ताजपोशी होगी। विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल कल दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। 

गुजरात में भाजपा का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। गुजरात में शपथ ग्रहण से पहले 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपी को समर्थन देने का फैसला किया है। निर्दलीय विधायकों के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भूपत भायाणी ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि भायाणी ने यह भी कहा कि वे जनता से पूछकर ही भाजपा को समर्थन देंगे। 

यदि आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भूपत भायाणी भाजपा ज्वाइन करते हैं तो उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में उनकी सीट पर दोबारा चुनाव होंगे। इसलिए भायाणी ने पार्टी ज्वाइन किए बिना ही भाजपा को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है। 

बता दें कि गुजरात चुनाव में रिकार्ड जीत अर्जित करने वाली बीजेपी ने कल शनिवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। भूपेंद्र पटेल कल शपथ ग्रहण करेंगे। 

पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghvi) सूरत की मजूरा सीट से विधायक हैं। इस बार भी वह मंत्री बन सकते हैं और साथ ही उनको अहम मंत्रालय भी मिल सकता है। सांघवी भाजपा का एक उभरता हुआ सितारा हैं। पार्टी द्वारा असंतुष्टों के साथ बात करने उन्हें भेजा गया था और इस बार उन्हें कैबिनेट रैंक मिल सकता था। हीरा व्यापारी के बेटे सांघवी 2012 से माजुरा से जीत रहे हैं।

No related posts found.