Gujarat: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

डीएन ब्यूरो

भूपेंद्र पटेल अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। पूरी रिपोर्ट

भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल
भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल


अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद राज्य की कमान भूपेंद्र पटेल को सौंपने का निर्णय लिया गया है। भूपेंद्र पटेल अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। 

गुजरात में मुख्यमंत्री पद की रेस में जो नाम शामिल थे, उनमें भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल नहीं था लेकिन विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही सभी तरह की अटलें खत्म हो गई है।

भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल का काफी विश्वसनीय माना जाता है। 

यह भी पढ़ें | Gujarat: गुजरात CM के रूप में भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी आज, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, जानिये शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ा ताजा अपडेट

इससे पहले गुजरात के सीएम की रेस में जिन नेताओं के नाम की चर्चा थी, उनमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी। 

मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात के नये सीएम की खोज के लिये भाजपा का केंद्रीय पर्यवेक्षक आज सुबह गुजरात पहुंचा। केंद्रीय पर्यवेक्षकों में नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के महासचिव तरुण चुग शामिल रहे। बाद में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगाई गई। 










संबंधित समाचार