Gujarat: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
भूपेंद्र पटेल अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद राज्य की कमान भूपेंद्र पटेल को सौंपने का निर्णय लिया गया है। भूपेंद्र पटेल अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
Big Breaking First on @DynamiteNews_
Bhupendra Patel, protege of UP Governor Anandiben Patel, elected as new Chief Minister of Gujarat. He is the MLA from Ghatlodia seat earlier held by Anandiben Patel. pic.twitter.com/QHDewhDX4Iयह भी पढ़ें | Know about Bhupendra Patel: जानिये कौन हैं गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, चुनाव में बनाया था ये रिकार्ड
— Dynamite News (@DynamiteNews_) September 12, 2021
गुजरात में मुख्यमंत्री पद की रेस में जो नाम शामिल थे, उनमें भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल नहीं था लेकिन विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही सभी तरह की अटलें खत्म हो गई है।
भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल का काफी विश्वसनीय माना जाता है।
इससे पहले गुजरात के सीएम की रेस में जिन नेताओं के नाम की चर्चा थी, उनमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी।
मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात के नये सीएम की खोज के लिये भाजपा का केंद्रीय पर्यवेक्षक आज सुबह गुजरात पहुंचा। केंद्रीय पर्यवेक्षकों में नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के महासचिव तरुण चुग शामिल रहे। बाद में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगाई गई।