

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पुलिस आवेदन वायरल करते हुए दावा किया है कि राज्य पुलिस जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबर्दस्ती पकड़ कर भारतीय जनता पार्टी को सौंप रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पुलिस आवेदन वायरल करते हुए दावा किया है कि राज्य पुलिस जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबर्दस्ती पकड़ कर भारतीय जनता पार्टी को सौंप रही है।
उन्होंने ये आवेदन पत्र ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस ज़िला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबरन पकड़-पकड़ कर भाजपा को सौंप रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रकार भोपाल ज़िला परिषद के निर्वाचित सदस्य मोहन जाट को दो दिन पहले पुलिस राजस्थान बॉर्डर पर बस में से उतार कर ले गई।
यह भी पढ़ें: ओवेसी ने दिग्विजय सिंह पर नाम लिए बगैर बोला हमला, कही ये बातें
सिंह की ओर से वायरल किया गया पुलिस आवेदन पत्र मुरैना जिले के कैलारस निवासी रमेश चंद्र शाक्य की ओर से कैलारस थाना प्रभारी को दिया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि श्योपुर जिला पंचायत सदस्य उनके भांजे संदीप शाक्य को 27 और 28 तारीख की दरमियानी रात कैलारस थाने में पदस्थ दो आरक्षक उनके घर से अगवा कर ले गए।
यह भी पढ़ें: निजी तौर पर कोई पैसा नहीं लिया गया, प्रतिशोध से प्रेरित हैं आरोप : दिग्विजय
आवेदन पत्र में प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की गई है।मध्यप्रदेश में आज जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। (वार्ता)
No related posts found.