ओवेसी ने दिग्विजय सिंह पर नाम लिए बगैर बोला हमला, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

असदुद्दीन ओवेसी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर उनका नाम लिए बगैर हमला किया और कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार दोबारा बनी, तो इसका जिम्मेदार कौन है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ प

असदुद्दीन ओवेसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवेसी (फाइल फोटो)


भोपाल: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर उनका नाम लिए बगैर हमला किया और कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार दोबारा बनी, तो इसका जिम्मेदार कौन है।

ओवेसी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वर्ष 2020 में राज्य में जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया। लेकिन उसके 20 - 22 विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए।

 शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन गए। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाग गए। यदि श्री सिंधिया को राज्यसभा दे देते, तो क्या नुकसान था कांग्रेस का। मगर ''आप'' जाना चाहते थे। (वार्ता)










संबंधित समाचार