Bhool Bhulaiyaa 3: डबल-ट्रबल में उलझे रूह बाबा, दो-दो मंजुलिका से होगी भिड़ंत

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का शानदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 October 2024, 6:41 PM IST
google-preferred

मुंबई: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का शानदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। चंद घंटों में भूल भुलैया 3 के इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर बड़ा बज क्रिएट कर लिया है। इसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट मूवी के लिए काफी बढ़ गई है। 

दिवाली पर आ रही है भूल भुलैया 3

भूल भुलैया की मंजुलिका की वापसी इस दिवाली पर हो रही है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसकी रिलीज के लिए बेताब हो गया है। बता दें कि 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म के ट्रेलर में ध्यान देने वाली बात अगर कुछ है तो वो मूवी में मौजूद मजेदार डायलॉग्स हैं। 

एक नहीं, दो-दो मंजुलिका

'भूल भुलैया 3' की कास्ट में जबसे माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dikshit) की एंट्री की खबर आई थी, तभी से लोग जानना चाह रहे थे कि उनका किरदार क्या होगा। ट्रेलर में इस सवाल का जवाब मिल गया है। माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका हैं, यानी कहानी में इस बार दो मंजुलिका हैं।

दोनों रक्तघाट के साम्राज्य की प्रेतात्माएं हैं और इस साम्राज्य के राजकुमार कार्तिक आर्यन हैं। 'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर में एक दिलचस्प सीन है, जिसमें दोनों मंजुलिका भयानक तरीके से एक दूसरे से लड़ रही हैं। एक सीन में दोनों साथ भी बैठी हैं। सस्पेंस ये है कि असली मंजुलिका कौन है? और कहानी में दो मंजुलिका कर क्या रही हैं?

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 9 October 2024, 6:41 PM IST

Advertisement
Advertisement