Akshara Singh: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का जलवा दिखेगा बॉलीवुड में, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास तस्वीर

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जल्द ही एक्ट्रेस का जलवा बॉलीवुड में भी देखने को मिल सकता है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2022, 4:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जल्द ही एक्ट्रेस का जलवा बॉलीवुड में भी देखने को मिल सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में  अक्षरा सिंह बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर सलीम मर्चेंट के साथ नज़र आ रही हैं।

इस तस्वीर को अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। अक्षरा ने इसके लिए ग्रेटफुल फीलिंग्स का इजहार भी किया। पोस्ट के साथ अक्षरा ने लिखा  "अगर मुझे इस मुलाकात का वर्णन सलीम मर्चेंट सर के शब्दों में करना हो तो मैं शुक्रनल्लाह कहूंगी। उम्मीद है कि बहुत जल्द आपके साथ रिकॉर्ड करेंगे... तो दोस्तों इस स्पेस पर नज़र रखें, कुछ रोमांचक होने वाला है।" 

मालूम हो कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस है, जो भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर रही हैं। बादशाह जैसे कलाकार के साथ काम करने के बाद अक्षरा सिंह को टिप्स और टी-सीरिज के साथ कई प्रोजेक्ट्स करने को मिले है। ऐसे में इस बीच सलीम मर्चेंट के साथ उनका कोलेब्रेशन एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ाने का काम कर रहा है। 

Published :