सलीम ने ‘द वॉइस इंडिया’ की प्रतियोगी को बॉलीवुड में ब्रेक दिया
लोकप्रिय गायक-संगीतकार सलीम मर्चेट ने ‘द वॉइस इंडिया सीजन 2’ की प्रतियोगी और पुणे की रहने वाली महत्वाकांक्षी गायक शरायु दाते को बॉलवीड में ब्रेक दिया है। सलीम ने बताया कि शरायु जल्द ही एक बड़ी संगीत परियोजना में उसके साथ काम करेंगी।