मऊ पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण, लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद रावण लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

मऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर रावण लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में वे मंगलवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मऊ के गाजीपुर तिराहे में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में  चंद्रशेखर रावण ने कहा, "हम अपने खून का एक-एक कतरा कमजोर वर्ग के लोगों को शासन सत्ता मिलने के लिए लगा देंगे"।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए हम यहां आए हैं। कितनी सीटों पर हमें लड़ना है, इस बारे में चर्चा की जाएगी।

भाजपा पर साधा निशाना

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोगों को ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती द्वारा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, "उनका यह व्यक्तिगत फैसला है, इस फैसले का समाज को कुछ दिनों में एहसास होगा।"