भीलवाड़ा: रामनवमी पर बाबा धाम में रही धूम, 501 कन्याओं का किया पूजन

राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार को बाबा धाम में रामनवमी पर महाचंडी यज्ञ और कन्या पूजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 April 2024, 6:16 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: रामनवमी पर भीलवाड़ा के बाबा धाम में बुधवार को महाचंडी यज्ञ और कन्या पूजन किया गया, जिसमें 501 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाया गया। हवन में वैदिक मंत्रौच्चार के साथ आहुतियां दी गई। इस अवसर पर बाबा धाम मंदिर में फूलों से आकर्षक सजावट भी की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाबा धाम समिति के अध्यक्ष विनित अग्रवाल ने कहा कि रामनवमी पर बुधवार को  महाचंडी हवन और कन्या पूजन किया गया, जिसमें 501 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाया गया। यह ऐसा शक्तिपीठ है, जहां किसी तरह का कोई भी चढ़ावा नहीं चढ़ता है। यहां पर नारियल, अगरबत्ती और पैसे का चढ़ावा मान्य नहीं किया जाता है। भक्त यहां आते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। यहां पर प्रतिदिन विशेष पूजा और आरती की जाती है। 

विनित अग्रवाल ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल को मंदिर का पाटोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विशाल भजन संध्या व छप्पन भोग का आयोजन होगा। 

बाबा धाम के सेवादार पंडित शिवप्रकाश शास्त्री ने कहा कि बाबाधाम शक्तिपीठ बड़ा ही दिव्य और भव्य है। यहां पर मुख्य रूप से गोद भराई व महेंदी का कार्यक्रम होता है। नवरात्री में प्रतिदिन महाआरती का आयोजन होता है जिसमें दूर-दूर से भक्त आकर शिरकत करते है। यहां एक लच्छा बांधने से ही भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है और इसके लिए आपको विशेष चढ़ावा चढ़ाने की भी जरूरत नहीं है।          

Published : 
  • 17 April 2024, 6:16 PM IST

Advertisement
Advertisement