भीलवाड़ा में भारी बवाल; चाकूबाजी, आगजनी और पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, जानिये तनाव की वजह
भीलवाड़ा शहर के माणिक्यनगर रोड पर पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में पार्षद पति समेत तीन लोगों पर गुरुवार रात को कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में एक बार फिर भार बवाल के बाद तनाव व्याप्त हो गया। गुरुवार देर रात को पार्षद पति की दुकान के बाहर पटाखे चलाने को लेकर उपजे विवाद में पार्षद पति को चाकू मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव और आगजनी की। हमले में तीन लोग घायल हो गये। क्षेत्र में अब भी तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस बल तैनात है।
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने तीन कारों में आग लगाकर पथराव किया। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक लोगों ने भीलवाड़ा के भीमगंज थाने पर भी प्रदर्शन किया।
भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि भीलवाड़ा के भीमगंज थाने के सामने एक मोहल्ले में भीलवाड़ा नगर परिषद की पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र हाडा की चाय की दुकान है। उनकी समुदाय विशेष के कुछ लोगों से कहासुनी हुई, जिसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने उनको चाकू मार कर घायल कर दिया।
पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की कही बात
चाकू मारने वालों में से एक आदमी को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी लोगों की पहचान कर ली गई है। क्षेत्र में पथराव और आगज़नी हुई है। इन लोगों को भी आईडेंटिफाई कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, जानिये अब तक कितने हुए गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
चाकुओं के वार से घायल पार्षद के पति देवेंद्र हाडा ने कहा कि उनकी चाय की दुकान के बाहर कुछ युवक पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान समुदाय विशेष के 40-50 लोग आए और पटाखे फोड़ने का विरोध करने लगे। इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि दीवाली नजदीक है इसलिए पटाखे छोड़ रहे हैं। यह सुनकर एक युवक ने चाकू से उनके पेट पर वार किया। इसके साथ ही हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की और दुकान पर आए कुछ लोगों पर भी हमला किया।
हमलावरों ने पार्षद पति देवेंद्र हाड़ा के पेट पर तीन-चार वार करके उन्हें घायल कर दिया। इस हमले के बाद वे खून से लथपथ हो गये। हाडा का बचाव करने आए दो युवकों पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला किया। घटना के बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सीसीटीवी केमरे में मंगला चौक में पत्थर बाजी और लाठियां लहराने की घटना कैद हुई है
भारी बल में तैनात पुलिस बल
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, पुलिस अधीक्षक शहर मनीष बडगूजर, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, प्रताप नगर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह नरुका सहित क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Janki Lal Bhand VIDEO: भीलवाड़ा के बहरूपिया कलाकर जानकीलाल भांड को पद्मश्री, जानिये उनके बारे में
हिंदूवादी संगठनों में रोष
घटना के बाद मंगला चौक में बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोग जमा हो गए और उन्होंने दूसरे पक्ष की गली में घुसने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हें रोका, जिससे पुलिस और इन लोगों के आमने-सामने की स्थिति भी हो गई। इसी दौरान पथराव शुरू हो गया और अफ़रा तफ़री मच गई। कुछ लोगों ने वहां खड़ी तीन कारों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने ही पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और नगर निगम के महापौर राकेश पाठक भी अस्पताल पहुंचे। घटना में माणिक्य नगर रोड पर खड़ी एक एंबुलेंस में भी आग लगा दी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/