भीलवाड़ा: अन्तर्राज्यीय गैंग के 7 सदस्य लगे पुलिस के हाथ, हत्या व लूट जैसे 100 मामलों का हुआ खुलासा, जानें पूरा अपडेट
राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर सौ से अधिक मामलों का खुलास करने का दावा किया है। वहीं 2 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: जनपद के बिजौलिया में हुई लाखों की डकैती मामले में एसपी राजन दुष्यंत ने अन्तरज्यीय गैंग का खुलासा किया है। वारदात में शामिल 7 इनामी डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियो पर पहले ही कईं थानों में विभिन्न मामले दर्ज है। आरोपियों ने कईं राज्यों में सौ से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। जिसमें ओर भी कई खुलासे होने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि दिनांक 17 जुलाई को बिजौलियां में रहने वाले कैलाशचन्द्र खटीक के घर में रात्री के दौरान अज्ञात बदमाश घुस गए। उन्होने परिवार को हथियार के दम डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होने महिलाओं को भी डराया धमकाया था। डकैती में उन्होने 10 तोला सोना, 1 किलो चांदी, 2 मोबाइल और 60 हजार रूपए की नगदी लेकर फरार हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद भारी तनाव, कल सुबह तक इंटरनेट बंद, एसटीएफ और आरएसी तैनात, जानिये पूरा मामला
इस पर एक टीम का गठन किया गया। जिस पर कईं टीमों का गठित की गई है। जिसने सीसीटीवी और मुखबीरों की सूचना पर 7 आरोपी एमपी निवासी भीमा बाछडा, मोहित बाछडा, पप्पु कुमावत, अजय मालवीय, ईश्वरदास बैरागी, राजकुमार मालवीय और राहुल मालविया को गिरफ्तार किया गया।
यह एक अन्तरज्यीय गैंग और इन्होने राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्रा, गुजरात और मध्यप्रदेश में करीब 100 वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें से 28 वारदातें ऐसी है राजस्थान के विभिन्न जिलों में अंजाम दी है। इन आरोपियों मे से 2 आरोपी 25-25 हजार रूपए के इनामी है और इन्होने बूंदी जिलें में पुजारी की हत्या कर डकैती की थी। इनसे अभी गहनता से पुछताछ जारी है। जिसमें कईं ओर गहन खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: भीलवाड़ा में कलयुगी बेटे ने बीमार मां की कर डाली निर्मम हत्या, वजह जानकर हर कोई दंग