Bharatpur News: कम अंक आने पर छात्रा ने नहर में लगाई छलांग, बुजुर्ग ने बचाई जान

डीएन ब्यूरो

कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में कम प्राप्तांक आने से असंतुष्ट एक 15 वर्षीय छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कक्षा 10वीं की छात्रा ने नहर में लगाई छलांग
कक्षा 10वीं की छात्रा ने नहर में लगाई छलांग


भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में कम प्राप्तांक आने से असंतुष्ट एक 15 वर्षीय छात्रा ने किला गेट के पास सुजानगंगा नहर में आत्महत्या करने की मंशा से छलांग लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर में कक्षा 10वीं छात्रा ने शाम करीब 6 बजे एक नाबालिग लड़की ने सुजानगंगा नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जैसे ही उसे नहर में छलांग लगाते देखा तो वह भी तत्काल उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया और उसे जीवित बाहर निकाल लिया।

चौबुर्जा चौकी पुलिस प्रभारी राकेश मान ने बताया कि शाम करीब 6 बजे एक नाबालिग लड़की ने सुजानगंगा नहर में छलांग लगा दी। उसे देखकर बी-नारायण गेट निवासी 62 वर्षीय रामबाबू गुर्जर ने भी बालिका को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और उसे पकड़ लिया। 

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और रस्सी आदि डालकर दोनों को बाहर निकाला। बाद में लड़की को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। छात्रा सेवर रोड गांधी नगर की रहने वाली है। छात्रा ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कम अंक आने की वजह से दुखी होकर नहर में छलांग लगाई थी। फिलहाल उसकी सेहत में सुधार बताया है।










संबंधित समाचार