बड़ी खबर: यूपी में भाजपा सांसद भी नहीं हैं सुरक्षित, मांगी गयी दस लाख की रंगदारी

डीएन ब्यूरो

भदोही से BJP के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इसके बाद मामले में केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

BJP के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद (फाइल फोटो)
BJP के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भदोही से सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद से फोन पर एक युवक ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर उनके और बेटे को अपहरण कर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

फोन नंबर के आधार पर सांसद ने आशियाना थाने में दर्ज कराई FIR

सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने फोन नंबर के आधार पर लखनऊ की आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आशियाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें | भाजपा सांसद ने किया कुख्यात विकास दुबे का जिक्र, माफिया अतीक अमद की 'गाड़ी पलटने' पर दिया ये बयान

मामले की जांच में जुटी आशियाना पुलिस

सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद के मुताबिक इसी महीने की पांच तारीख को कोई उनके फोन पर किसी युवक का फोन आया। उस युवक ने कई बार उनके नंबर पर कॉल किया। जब उन्होंने फोन उठाया तो युवक ने गाली देने के साथ ही दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर उनका और बेटे का अपहरण व जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

भदोही लोकसभा सीट से सांसद हैं डॉ. रमेश चंद बिंद 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: लखनऊ पुलिस की जांच कब तक होगी पूरी? थाई युवती मामले में नया खुलासा

 बता दें कि सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद का आवास आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-के में है। वे भदोही लोकसभा सीट से सांसद हैं।










संबंधित समाचार