Bengal Ration Scam: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राशन घोटाले की जांच की मांगी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोपालिका के अलावा गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को राज्यपाल ने बैठक के लिए बुलाया है।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी से राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। वह उनसे आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी देने को कहेंगे।’’

यह भी पढ़ें | West Bengal: मुख्यमंत्री और राज्यपाल में फिर तकरार, सीएम की आपत्ति के बावजूद भी मनाया गया ‘स्थापना दिवस’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निदेशक ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘बैठक करीब 40 मिनट तक चली और ईडी प्रमुख ने राज्यपाल को जानकारी दी।’’

ईडी की एक टीम पर शुक्रवार को उस समय हमला किया गया, जब वे राशन घोटाले में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी करने के लिए संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर गए थे।

यह भी पढ़ें | यादवपुर विवि के कार्यवाहक कुलपति राज्यपाल से मिले, सामने आया था रैगिंग और यौन उत्पीड़न का मामला

हमले के संबंध में ईडी पहले ही नजात थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है। आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता के परिवार और राज्य पुलिस ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।










संबंधित समाचार