Bengal Ration Scam: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राशन घोटाले की जांच की मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 January 2024, 3:20 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोपालिका के अलावा गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को राज्यपाल ने बैठक के लिए बुलाया है।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी से राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है। वह उनसे आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी देने को कहेंगे।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निदेशक ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘बैठक करीब 40 मिनट तक चली और ईडी प्रमुख ने राज्यपाल को जानकारी दी।’’

ईडी की एक टीम पर शुक्रवार को उस समय हमला किया गया, जब वे राशन घोटाले में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी करने के लिए संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर गए थे।

हमले के संबंध में ईडी पहले ही नजात थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है। आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता के परिवार और राज्य पुलिस ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।

Published : 
  • 10 January 2024, 3:20 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement