बेगूसराय: दुकान की छत पर तिरंगा लगाते समय करंट लगने से लड़के की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार के बेगूसराय से गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हाई टेंशन तार की चपेट में आकर लड़के की मौत
हाई टेंशन तार की चपेट में आकर लड़के की मौत


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, दुकान (Shop) की छत (Roof) पर झंडा (Flag) लगाने के दौरान एक 18 साल का लड़का (Boy) हाईटेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आ गया जिससे करंट (Electric-shock) लगने से उसकी मौत (Dead) हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा बलिया थाना (Ballia police station) क्षेत्र के मनसूरपुर गांव (Mansoorpur village) में हुआ। मृतक की पहचान कलीमुद्दीन के पुत्र मोहम्मद सैफी उर्फ मिन्नत (18) के तौर में हुई है।

यह भी पढ़ें | बिहार: मुजफ्फरपुर में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि सैफी उर्फ मिन्नत बलिया बाजार के एक किराना दुकान में काम करता था। 15 अगस्त के मौके पर वह दूकान मालिक के कहने पर छत पर तिरंगा लगाने गया था। झंडे को लोहे के पाइप में लगाया गया था। लेकिन दुकान की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार (11000 वोल्ट) में  लोहे का पाइप फंस गया और मिन्नत की करंट की चपेट में आ गया। 

मृतक के परिजन 

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लड़े की मौत
 तुरंत ही उसे तुरंत ही इलाज के लिए बलिया अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान लड़के की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना पर थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है, मामले की छानबीन की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Bihar: बेगुसराय में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत

दुकान की छत पर झंडा लगाने गया था लड़का
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि दुकानदार के कहने पर वह दुकान के ऊपर झंडा लगा रहा था। तभी 11000 तार से करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में काफी गुस्सा है उन्होंने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।। स्थानीय लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार