

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए।
खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने बिरला (40) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
वह अक्टूबर 2021 में भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने विधायिका की सदस्यता नहीं छोड़ी। कांग्रेस ने भी उन्हें निष्कासित नहीं किया था।
प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में बिरला ने गुर्जर मतदाताओं और अन्य पिछड़ा वर्ग के समर्थन के कारण बड़वाह सीट जीती थी।
No related posts found.