छठ पर्व को लेकर बृजमनगंज ब्लॉक में बड़ी बैठक, लिये गये ये बड़े फैसले
बृजमनगंज ब्लॉक के सभी अमृत सरोवर से लेकर छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को लेकर ब्लॉक परिसर में बैठक हुईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं के स्थानों पर अमृत सरोवर से लेकर छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को लेकर आज मंगलवार को ब्लॉक परिसर के मीटिंग हाल में कर्मचारियों के साथ आज अहम बैठक हुईं।
बैठक में गांवों के सभी सचिवों (सेक्रेटरी) को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद शुक्ला ने कहा कि छठ महापर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सपरिवार सहभागिता होती है।
ऐसे में छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सहित जनसुविधा के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं। स्थानीय आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्था होनी चाहिए। इस में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज बाजार में छठ पर रही बहार, दुकानों पर जमकर हुई इन चीजों की खरीददारी
छठ महापर्व को लेकर गांवों में विशेष तैयारियां
खंड विकास अधिकारी ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक की और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगामी 7 नवंबर व 8 नवम्बर को लोकआस्था का महापर्व 'छठ' मनाया जाना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इस पर्व की विशिष्ट परंपरा रही है।
सुविधाएं उपलब्ध कराने का फैसला
हमारा प्रयास हो कि हर एक व्रतधारी श्रद्धालु जन को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि पर्व का आयोजन सुचारु पूर्वक संपन्न हो। इस वर्ष 'स्वच्छ और सुरक्षित छठ' का संदेश लेकर लोगों की जरूरत के अनुसार सभी प्रबंध किए जाएं।
यह भी पढ़ें |
Dynamite News Impact धानी में छठ घाट पर सीढ़ियों का निर्माण शुरु, जानिये पूरा अपडेट
छठ घाटों को पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैस किया जाए किसी भी प्रकार से किसी श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो। जिस नदी, तालाब व अन्य जलाशय पर छठ पूजन की परंपरा है, वहां पानी की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए।
मीटिंग में रहे मौजूद
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गुलाब पाठक, ग्राम सभा के सचिव धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, देवव्रत सिंह, यदुनंदन यादव, सुरेश कुमार चौरसिया, अनुप शुक्ला, विष्णु प्रिया दुबे, हेमंत कुमार, उत्तरी चंद, द्वारिका अन्य लोग मौजूद रहे।