बस्ती: नकदी-जेवर लेकर पत्नी फरार, पीड़ित पति ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही निवासी जितेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही निवासी जितेन्द्र पुत्र जसकरन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसपी को दिए पत्र में जितेन्द्र ने कहा है कि 5 वर्ष पूर्व उसका विवाह संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी आशा पुत्री पराग के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुआ था। वह महाराष्ट्र के पुणे में मेहनत मजदूरी करता है। गत 17 अप्रैल 24 को उसकी पत्नी आशा बिना कुछ बताये 76 हजार रूपया नकद और जेवर, गहना लेकर अपने भाभी के भाई के साथ मायके चली गई।

पीड़ित जितेन्द ने आरोप लगााया कि जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो ससुरालियों ने पत्नी को भेजने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल पर फोन भी नहीं उठाया जाता। 

जितेन्द ने पत्र में आशंका व्यक्त की है कि उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है और उसे किसी षड़यंत्र में फंसाया जा सकता है। उसने मामले में मुकदमा पंजीकृत कराकर अपने जान माल की रक्षा और पत्नी आशा के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।