बस्ती में दर्दनाक हादसा, कंरट लगने से दो मौत, ग्रामीणो में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के 0.0बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिखरिया में गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे में खेत में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर मौजूद ग्रामीण
मौके पर मौजूद ग्रामीण


बस्ती: (Basti) जिले के दुबौलिया थाना (Dubaulia Police Station) क्षेत्र के भिखरिया गांव (Bhikharia Village) में गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे में खेत में करंट (Electroduced) की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें किशन लाल सेवा निवृत्त कर्मचारी बताएं जा रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस (Police) जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बचाने गया व्यक्ति भी आया करंट की चपेट में 

यह भी पढ़ें | Crime in UP Jail: जेल में हुई कैदी की मौत, अगले दिन सस्पेंड हुए जेलर

भिखरिया गांव निवासी भलाई यादव 45 वर्ष व किशन लाल 65 वर्ष सुबह खेत में गए थे। भलाई खेत में करण्ट की चपेट में आ गए उन्हें बचाने के चक्कर में किशन लाल भी  करण्ट की चपेट में आ गए। जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीण आक्रोशित 

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी है। घटना के बाद ग्रामीणो में भारी रोश देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर मौके पर एकत्रित हुए। उधर विद्युत विभाग की टीम भी पहुंच कर करण्ट की जांच करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बस्ती में सड़क हादसे में सगे भाइयों समेत तीन की मौत

किशन लाल सेवा निवृत्त कर्मचारी थे। घर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे। उनके एक बेटा व दो बेटिया है। तीनों की शादी हो चुकी है। भलाई यादव की शादी नही हुई थी।










संबंधित समाचार