बस्ती: फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के बस्ती में गुरुवार के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 May 2024, 3:24 PM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बृहस्पतिवार की सुबह घर के पंखे से एक विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला। जिसके बाद मृतक महिला के परिवार में मातम छा गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला बस्ती जनपद में दुबौलिया थाना क्षेत्र के हेंगा पुर गांव का है। हेंगा पुर गांव निवासी रघुवीर की 23 वर्षीय पत्नी शिवानी का शव बृहस्पतिवार की सुबह कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे के सहारे लटकता हुआ शव मिला जिसके बाद परिजनों में हंड़कंप मच गया। 

मृतक विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारा है। मृतक विवाहिता के मायके के लोगों ने पति रघुवीर और अन्य परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

मृतक विवाहिता के पिता का कहना है कि पिछले वर्ष 10 मई को उन्होंने अपनी बेटी शिवानी की शादी की थी और अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज़ दिया था।  

शादी के एक माह बाद ही रघुवीर दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा। जिस की शिकायत महिला के पिता ने रघुवीर के बडे भाई सुनील से की थी। 

सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी गई है। 

Published : 
  • 2 May 2024, 3:24 PM IST

Advertisement
Advertisement