सिसवा में निपुण विद्यालयों के लिए सम्मान समारोह, जानिये ये खास बातें

महराजगंज जनपद के सिसवा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व निपुण विद्यालयों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 24 March 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा नगर पालिका कस्बे के एक निजी मैरिज हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शकुन्तला जायसवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके बाद कम्पोजिट विद्यालय खेसरारी मंशाछापर के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत दिन गया। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। शिक्षक व जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। प्रदेश व केंद्र सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये तमाम योजनाएं चला कर योगदान दे रही है। 

खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा विद्यालयों को निपुण करने के लिये निर्देश दिये गये थे जिसके लिये शिक्षकों ने मेहनत कर एक बेहतर परिणाम देने का प्रयास किया है जिसके लिये शिक्षकों को सम्मानित करना विभाग का फर्ज हैं, हम उन सभी शिक्षकों को बधाई देते है। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री लालबिहारी, नंदू गुप्ता, बेचू मद्धेशिया ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन अरविन्द जादसवाल सरस ने किया।

इस दौरान एआरपी अरुण सिंह, पूनम प्रभा सोनी, पूनम शर्मा, सुजाता यादव, पूनम मल्ल, सत्यवान दुबे, सुजाता चौधरी समीर पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Published : 
  • 24 March 2025, 6:10 PM IST

Advertisement
Advertisement