Bareilly Blast: FIR के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पांच की मौत के बाद अब ये एक्शन
बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में पांच लोगो की मौत के बाद अब एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: (Bareilly) जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्री (Firework Factory) विस्फोट (Blast) मामले में पांच लोगो की मौत के बाद अब एसएसपी (SSP) ने चार पुलिसकर्मियों के निलंबन (Suspension) की कार्रवाई (Action) की गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कल्याणपुर (Kalyanpur) में हुआ धमाका चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर गया और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर। सीओ (CO) और सीएफओ (CFO) पर भी इस धमाके की आंच पहुंची। एसएसपी अनुराग आर्या (SSP Anurag Arya) ने देर रात गिरफ्तारी, पूछताछ और बरामदगी में लापरवाही के चलते उनके विरुद्ध जांच बैठा दी है। यदि जांच में दोष सिद्ध होता है तो उन पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
आरोपित नासिर के विरुद्ध 21 सितंबर को हुए धमाके बाद भी पुलिस ने सिर्फ प्राथमिकी लिखकर छोड़ दिया। प्रशासन ने उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया था मगर पुलिस की ओर से यह एक भी बार चेक नहीं किया गया कि नासिर के पास कितना बारूद है।
यह भी पढ़ें |
बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश; सावन के सोमवार से पहले शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित, हिंदू संगठनों में रोष
सीओ की लापरवाही आई सामने
एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई में स्पष्ट किया है कि नासिर के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी जाने के बाद भी न तो उसकी गिरफ्तारी हो सकी, न ही पुलिस कोई बरामदगी कर पाई। इस पूरे प्रकरण में नासिर से पूछताछ भी नहीं की गई। प्रारंभिक जांच में इस पूरे प्रकरण में सीओ मीरगंज गौरव कुमार की लापरवाही सामने आई है। इसलिए एसएसपी ने सीओ मीरगंज के विरुद्ध जांच बैठा दी है।
एसएसपी ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Road Accidnet in UP: बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्कर, मां-बेटी की मौत
दूसरी ओर दो साल से एक ही थाने में कार्यरत होने के बाद भी कस्बा इंचार्ज दारोगा देश राज सिंह माहौल को भांप नहीं पाए। हल्का इंचार्ज नाहर सिंह भी इस थाने में एक साल से तैनात हैं, उन्हें भी कोई जानकारी नहीं हो सकी। ऐसे में एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ बीट आरक्षी कस्बा अजय कुमार और बीट आरक्षी कल्याणपुर सुरेंद्र कुमार पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। सभी के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।