Bareilly Accident: यात्रियों से भरी बस के फ्लाईओवर से गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में यात्रियों से भरी एक बस के फ्लाईओवर से गिर जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2024, 10:42 AM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस के फ्लाईओवर से गिर जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत भी हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये सड़क हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ जब बस दिल्ली से आ रही थी। तभी अनियंत्रित होकर बस फतेहगंज थाना क्षेत्र में एक फ्लाईओवर से गिर गई। जिससे एक यात्री की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। 

जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने कहा कि मृतक की पहचान मेरठ निवासी प्रेम किशन (40) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद घायलों को बरेली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

गौरतलब है कि फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसमें कुछ यात्री फंसे हुए थे। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। 

Published :