बाराबंकी: भरभराकर गिरी जर्जर मकान की छत, मलबे में दबकर चार गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत ग्राम सादुल्लापुर के मजरे भोजपुर गांव में सोमवार भोर एक जर्जर मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान छत पर सो रहा परिवार मलबे के नीचे दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बाराबंकी: थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत ग्राम सादुल्लापुर के मजरे भोजपुर गांव में सोमवार भोर एक जर्जर मकान की छत भरभरा कर गिर गई।

इस दौरान छत पर सो रहा परिवार मलबे के नीचे दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हे नजदीकी सीएचसी में भर्ती किया गया। यहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जहां डॉक्टरों ने 17 वर्षीय शबनम को उचित उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा भेज दिया। वहीं हादसे में घायल हुए पति पत्नी और बेटे का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात सराफ अली अपनी पत्नी परवीन, बेटी शबनम और बेटे इमरान के साथ घर की छत पर सो रहे थे। इस दौरान अचानक भोर में चार बजे जर्जर घर की छत गिर गई। जिसके मलबे में दबकर सभी घायल हो गए।

वहीं छत गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होंने तेजी से मलबे में दबे हुए लोगों को निकालकर एम्बुलेंस की मदद से रामसनेहीघाट सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के दौरान घायलों की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। साथ ही चिकित्सकों ने घायलों में शबनम (17) को उचित उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।










संबंधित समाचार