बाराबंकी: तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2024, 6:04 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह मजदूरी करने लखनऊ जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज़ रफ़्तार रोड़वेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।