गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए जब युवक ने पिता के साथ किया ऐसा काम

दोस्तों के साथ मौज मस्ती और अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करने के लिए एक पॉलीटेक्निक के छात्र ने अपने पिता के साथ ऐसा किया, जिससे उसके पिता को पुलिस के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 19 September 2018, 5:34 PM IST
google-preferred

बाराबंकीः युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज जहां सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं फैशन का जलवा भी कुछ कम नहीं है। अपने इन्हीं महंगे शौक को पूरा करने युवा भ्रमित हो रहे हैं। इसकी वजह से चाहे युवक हो या युवतियां पढ़ाई पर ध्यान देने की वजाय दूसरी चीजों में ज्यादा मन लगा रहे हैं। 

पुलिस के पास आए दिन ऐसे मामले आ रहे हैं जिससे ऐसे युवाओं की वजह से उनके अभिभावकों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। ऐसे ही एक मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अरविंद सिंह को जब पता चला कि उनके खाते में सेंध लगाना वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनका लड़का है तो इससे उनके होश उड़ गए। दो सप्ताह पहले अरविंद सिंह ने पुलिस से उनके निजी बैंक के खाते से एक साल के दौरान 2.13 लाख रुपए पेटीएम के जरिए निकाले जाने की शिकायत की थी। 

यह भी पढ़ेंः OMG! महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, सुनकर रह गए ना दंग  

एसपी ने जब मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी तो इसमें पता चला कि अलग- अलग पेटीएम अकाउंट बनाकर तीन अलग-अलग बैंक के खातों में यह रुपया ट्रांसफर करवाया गया था। पुलिस ने जब एक सप्ताह तक इन नंबरों की जांच की तो पता चला कि किसी हिमांशु नाम के शख्स ने यह पैसे उनके खाते से ट्रांसफर करवाए हैं। इस बारे में जब पीड़ित को बताया गया तो उनके ये सुनकर होश उड़ गए कि हिमांशु ने ऐसा किया है।  

सांकेतिक तस्वीर

 हिमांशु कोई और नहीं बल्कि अरविंद सिंह का ही बेटा निकला। पुलिस ने जब इस बारे में हिमांशु से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने पुलिस को सबकुछ सच बता दिया। पुलिस के मुताबिक हिमांशु जो सीतापुर से पॉलीटेक्निक कर रहा है, वह अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अपने पिता के खाते पर पेटीएम के जरिए सेंध लगा रहा था।  

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर: हैवान पड़ोसी ने किया भरोसे का कत्ल, चार साल की मासूम संग दुष्कर्म, हालत गंभीर

उसने बड़े शातिर तरीके से पहले अपने पिता के बैंक खाते वाले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलवारकर अपना नंबर बैंक को दिया ताकि वह जब भी खाते से पैसे निकाले तो इसका मैसेज सीधे उसके मोबाइल नंबर पर आए। वहीं उसने अपने और दोस्तों के मोबाइल से पेटीएम एकाउंट बनाकर समय- समय पर 10 और 15 हजार रुपए करके इन नंबरों पर ट्रांसफर करवा दिए।

Published : 
  • 19 September 2018, 5:34 PM IST

Related News

No related posts found.