बाराबंकी: खेत के मेड़ काटने का विवाद, आपस में भिड़े दो सगे भाई, एक की गई जान

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी में जमीनी विवाद में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते यह लड़ाई आपसी युद्ध में तब्दील हो गए, दोनो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों और ईट पत्थरों से हमलावर हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बाराबंकी: जमीनी विवाद में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते यह लड़ाई आपसी युद्ध में तब्दील हो गए, दोनो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों और ईट पत्थरों से हमलावर हो गए, यह दोनों पक्ष आपस में सगे भाई बताए जा रहे है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक दल बल के साथ मौके पर पंहुचे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला यूपी के बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत कटियारा गांव का है जहा के रहने वाले सहजराम और कीढीलाल आपस में सगे भाई है, पिपरमिंट के खेत में मेड़ को लेकर आपस में विवाद हुआ जिसके बाद दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए, देखते ही देखते मामला गंभीर होता गया और दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए वही इस घटना में सहजराम पुत्र लेखरामदीन की मृत्यु हो गई, वही दूसरे पक्ष के कीढ़ीलाल के पुत्र हरिश्चंद्र और भूपेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर पंहुची पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्राम कटियारा में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में 1 की मौत तथा 5 घायल हुए है, जिनमे 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।










संबंधित समाचार