पुणे पोर्श केस में बार मालिक भी गिरफ्तार, आरोपी नाबालिग ने की थी पार्टी, जानिये ये बड़े अपडेट
हिट-एंड-रन मामले में नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक और मैनेजर को महाराष्ट्र के पुणे में गिरफ्तार कर लिया गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुणे: हिट-एंड-रन मामले में रविवार को नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक और मैनेजर को महाराष्ट्र के पुणे में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दूसरे होटल के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है, जहां लड़के ने रविवार रात शराब पी थी।
पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक कार दुर्घटना में कथित तौर पर शामिल 17 वर्षीय लड़के के पिता को हिरासत में लिया और किशोर को शराब परोसने के लिए दो होटल के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
बालिका से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी पकड़ा गया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुणे में हुए बहुचर्चित हिट एंड रन केस में जबलपुर की युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई है।
रविवार की तड़के अश्वनी अपने साथ काम करने वाले अनीश अवधिया के साथ अपने रूम जा रही थी, इसी बीच कल्याणी नगर के पास एक बिगडै़ल रईसजादे ने करोड़ों की पोर्शे कार को बेलगाम रफ्तार से भगाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Crime: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
इस दर्दनाक हादसे में अश्वनी और उसके दोस्त अनीश की मौके पर ही मौत हो गई।