Crime in Haryana: बंदूक की नोक पर बैंक से सात लाख रूपये की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

हरियाणा के पंजाब नैशनल बैंक में पांच हथियारबंद बदमाशों ने लूट की और मौके से फरार हो गये। डाइनामइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 22 October 2020, 12:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आये दिन बदमाशों के हौसले बुंलद होते जा रहे हैं। बदमाश इतने बेखौफ हो रहे हैं कि दिनदहाड़े भी लूट करने से बाज नहीं आते हैं। अब हरियाणा के झज्जर जिले के मछरौली गांव में पंजाब नैशनल बैंक में बुधवार को बदमाशों ने लूटपाट  की।

बताया जा रहा है कि इस बैंक से बदमाशों ने सात लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। पांच हथियारबंद बदमाशों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी छीन ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर इसकी छानबीन कर रही है।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तो मौके से फरार हो गये लेकिन लूट की सारी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सावर होकर आये थे। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से कवर कर रखा था जिससे कि कोई उसे पहचान न सके। 

 

Published : 
  • 22 October 2020, 12:38 PM IST