बैंक ऑफ बड़ौदा ने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को दी मंजूरी, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 प्रतिशत तक विनिवेश को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को नियामकीय निकाय को दी गई सूचना में यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 प्रतिशत तक विनिवेश को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को नियामकीय निकाय को दी गई सूचना में यह जानकारी दी।

सूचना में कहा गया है, “बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के निदेशक मंडल ने अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) में बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश और बीएफएसएल में बीओबी की शेयरधारिता हासिल करने के लिए उपयुक्त निवेशकों-रणनीतिक भागीदारों से रुचि पत्र आमंत्रित करने वाला विज्ञापन जारी करने को मंजूरी दे दी है।”

यह भी पढ़ें | बैंक विलय के विरोध में 26 दिसंबर को कर्मचारियों की हड़ताल.. ग्राहकों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

बीओबी के पास वर्तमान में बीएफएसएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा है।

सूचना के अनुसार लेनदेन की प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में विवरण 10 मार्च, 2023 को प्रकाशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | अमेठी: बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, एक आरोपी अब भी फरार

 










संबंधित समाचार