Bandipora Encounter : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी हुआ ढेर
उत्तरी कश्मीर के जिला बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबल ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकवादियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ इस वक्त जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मूः उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
यह भी पढ़ें |
Jammu and kashmir: श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, CRPF के 2 जवान घायल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदीपोरा के चंदाजी में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने आज सुबह संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu: जम्मू में शहला राशिद के खिलाफ प्रदर्शन, उठी NIA जांच की मांग, पिता ने लगाए थे देशद्रोही के आरोप
इन आतंकवादियों को पहले करेंडर करने का मौका दिया गया था लेकिन उस तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर कश्मीरी पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी। बाहर जाने से सभी रास्तो को सील कर दिया गया है।